फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं बीबीगंज युवा कमेटी के तत्वाधान में जिले के कलमकारों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के बारे में भी पत्रकारों को आने के लिए आवाह्न किया। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पांडे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार समाज का ऐसा व्यक्ति है जो गरीब, असहाय लोगों की आवाज बनाकर उसको लोकतांत्रिक तरीके से न्याय दिलाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार धूप में तपता है, बरसात में भीगता है, सर्दी में ठिठुरता है, पत्रकार एक ऐसा प्रहरी है जो बिना बंदूक के रक्षा करता है। वही संजय कटियार ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला सहित सभी का तिलक बंधन कर सम्मानित किया। यात्रा संरक्षक प्रियांशु शाक्य ने कहा कि कहीं ना कहीं देश की आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। जिला प्रवक्ता भगवान दास शुक्ला ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों का सम्मान करता है और आगे भी करता रहेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री गौरव यादव, गोपाल कृष्ण सक्सेना, दिनेश यादव, प्रियांशु शाक्य, भगवान दास शुक्ला, सौरभ शाक्य, संजय कटियार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, चंद्रशेखर शर्मा, मनीष यादव, सौरभ शर्मा, सौरभ गुप्ता, नारायण दत्त द्विवेदी मौजूद रहे।