अंतिम दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कलम दवात पूजन,दीपदान और भजन संध्या
( अमिताभ श्रीवास्तव )
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रामनगरी स्थित अति प्राचीन श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में चल रहा दो दिवसीय यम द्वितीया एवं कलम दावात पूजन समारोह का रविवार को हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया।मंदिर में पहले दिन वृहद अन्नकूट महोत्सव के भव्य आयोजन के बाद दूसरे दिन की पहली पहर श्री चित्रगुप्त महाराज का दुग्ध अभिषेक,कलम दवात का पूजन तथा हवन पूजन किया गया जबकि दूसरे पहर में दीपदान,भजन संध्या और वृहद भंडारा आयोजित किया गया।पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी रही।कायस्थ धर्मसभा के पदाधिकारियों के मुताबिक इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि रामनगरी की सिद्धपीठ रंग महल पीठाधीश्वर महंत रामशंकर दास,लखनऊ पूरब के विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी रहे जिनकी मौजूदगी में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कलम दवात के दुग्धाभिषेक के साथ हुई जिसके बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,कलम दवात पूजन एवं हवन किया गया।इस दौरान स्वजातीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्री चित्रगुप्त महाराज और कलम दवात का पूजन किया।पूजन के बाद दोपहर से दीपदान का कार्यक्रम शुरू हुआ जो शाम होते होते शबाब पर पहुंच गया और मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी जिसकी उम्मीद नहीं थी।यह दीपदान का कार्यक्रम शाम तकरीबन साढे चार बजे तक चला।इसके बाद भजन संध्या और वृहद भंडारा कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक अनवरत चलता रहा।इस दो दिवसीय कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने से गदगद कायस्थ धर्म सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया की सामान्य तौर पर तो यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कार्यक्रम का आकर्षण बेहद खास रहा जिसमें आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्ग के अलावा गैर जनपद से आने वाले श्रद्धालुओं की खासी शिरकत रही।पदाधिकारियों ने कहा कि अगले वर्ष यह कार्यक्रम वृहद पैमाने पर और आकर्षक रूप में आयोजित किया जाएगा।