मौसम विभाग ने #उत्तर_प्रदेश के लिए आज से 6 फ़रवरी तक 26 जिलों में ओले गिरने वा 65 जिलों में 4 से 10 mm बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है, पूरे प्रदेश में आज दिन में 30 से 40 kmph की गति से हवाएं चलने की संभावना है, कानपुर से बुलदेलखंड और पश्चिम के कई जिलों में बारिश वा ओले पड़ना संभव, हालाकि #Barabanki, #Lucknow, #Amethi, सीतापुर, #Ayodhya में बारिश की चेतवानी है।