फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 एथलेटिक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में जिले से योगेश शुक्ला उर्फ नन्हे को सदस्य चुना गया है। विगत दिनों कानपुर में उ0प्र0 एथलेटिक एसोसिएशन के सम्पन्न हुए चुनाव में नन्हे शुक्ला को प्रदेश कार्यकारिणी का निर्विरोध सदस्य चुना गया। वर्तमान में नन्हे शुक्ला जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव है। नन्हे शुक्ला ने बताया कि एसोसिएशन हर जिले में उदीयमान एथलीटों की खोजकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी।