तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव समारोह के दूसरे दिन खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। केन्द्र सरकार के सफल दस वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अयोध्या स्थित राम कथा पार्क में तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव समारोह के दूसरे दिन खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस मौके पर विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह तथा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री श्री शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व मंत्री श्री शर्मा व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के स्टाॅलों व सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक आठ वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अगले चरण में जनप्रतिनिधियों ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उत्कर्ष के आठ वर्ष एवं सूचना विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के आठ वर्षो की सफलता की उपलब्धियां व महाकुम्भ 2025 पर आधारित लघु फिल्म का आत्मसात किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवा,सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने उपरांत आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक उत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन करते हुये अयोध्या जनपद के साथ साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में भी सरकार से जुड़े हुये विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाकर लोगों को जानकारी देने का कार्य हो रहा है और अधिक से अधिक लोगों को यहां की सरकार की योजनाओं का कैसे लाभ मिले उसके लिए हम लोग संवाद करने का भी काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था,युवाओं को रोजगार और उसके साथ साथ निवेश का सुरक्षित माहौल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तैयार हुआ है।उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे के निर्माण के साथ साथ सिंगल लेन को टू लेन सड़कों में निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने का कार्य और होली और दीवाली पर गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले पात्र लोगों को निःशुल्क सिलेंडर देने का काम प्रदेश सरकार में हो रहा है,वही लगभग दो करोड़ 66 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में लाभान्वित और उसके साथ साथ लगभग 56 लाख पात्र लोगों को आवासीय योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आज योगी जी की सरकार गांव,गरीब,नौजवान, किसान के लिए समर्पित सरकार है।उत्तर प्रदेश में एक बेहतर इन्फ्राटैक्चर,एयर कनेक्विटी,रेल कनेक्विटी और उसके साथ रोड कनेक्विटी क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है।श्री शर्मा ने कहा कि विगत आठ वर्ष के अन्दर उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी लाकर खड़ा करने का काम किया है इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से वंदन और अभिनन्दन करता हूं।
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में मेडिकल कालेज,अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण,रामपथ,भक्तिपथ व धर्मपथ मार्गो का चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण,फ्लाई ओवरब्रिज आदि अनेक कार्यो के साथ साथ प्रभु श्रीरामलला का गर्भगृह का भूमिपूजन तथा प्रभु श्रीरामलला की स्थापना व भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है,जिससे अयोध्या में रोजगार के अवसरों के साथ साथ पर्यटकों व श्रद्वालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है।उन्होंने कहा कि अयोध्या की तमाम गलियों की सुंदरता लाने के लिए कार्य करते हुये उत्तर प्रदेश के अन्दर अयोध्या को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम कर रहे है।अयोध्या का दीपोत्सव अयोध्या ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश की नयी पहचान बन चुका है।इस प्रकार से सम्मान देने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ है।कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष में सेवा सुरक्षा और सुशासन क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों पर अपना उद्बोधन दिया और सरकार के 08 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाया।कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत युवा एवं महिला मंगल दल को खेल किट का,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दस लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,वृद्धावस्था पेंशन के आठ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,श्रम विभाग के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना व मातृत्व,शिशु एवं बालिका मदद योजना के चार-चार लाभार्थियों को डमी चेक,ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों में अभिषेक सिंह ग्राम पलिया लोहानी,मोहम्मद नदीम ग्राम मुस्तफाबाद सोहावल, अंकिता कनौजिया ग्राम परसपुर सथरा व मुकेश कुमार ग्राम जलालपुर माफी को सम्मानित किया गया।मुख्य विकास अधिकारी श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री तथा विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान जिला विकास अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।