फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांगे्रस के जननायक राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने ग्राम पपियापुर में आसिव खान के यहां यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्मार अली के साथ बैठक कर राहुल गांधी की सोच एवं सपनों पर प्रकाश डाला एवं देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के लिए काग्रेस पार्टी की सोच एवं गारंटी पर चर्चा की एवं वृक्षारोपण किया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्मार अली ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, अमर मिश्रा, अमन सिद्दीकी, शिराज हाफिज, मो0 शकीम, शुभान, वसर अली, शिव सिंह, फैशल खान, गुलताज खान, जुनैद खान, अकरम, कासिम, शहवाज आदि लोग मौजूद रहे।