फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी हो गई। खुद को दिल्ली पुलिस का आईपीएस अधिकारी बताकर नौकरी के नाम पर ठगी की वर्दी की फोटो, आईडी कार्ड, पिस्टल की फोटो भेज युवक को झांसे में ले लिया। युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख तेतीस हजार रूपये ले लिये, लेकिन युवक की नौकरी नहीं लगी। उसके बाद भी षड्यंत्रकारी ने युवक से और रुपयों की मांग की। जिसके बाद युवक को अपने साथ ठगी हो जाने की जानकारी हुई। विवेक नामक युवक को दिल्ली पुलिस का सिपाही पद का नियुक्ति पत्र भी जारी किया। साइबर ठग ने युवक को और रूपये ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। ठगी का शिकार हुआ युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।