अमृतपुर,समृद्धि न्यूज। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करीब ६.४५ बजे शाम को फखरपुर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि फखरपुर के जंगलों में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटका हुआ है। जिसकी उम्र करीब २५ वर्ष है। इस सूचना पर थाना अध्यक्ष मय फोर्स के मौके मौके पर पहुंचे। साथ ही फील्ड यूनिट टीम को भी सूचना दी गयी। मृतक की पहचान कराने पर उसकी पहचान ग्राम करनपुर घाट निवासी शिवराज पुत्र खुशीराम के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को नीचे उतरवा लिया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर ग्राम प्रधान शिवत्त तिवारी व चौकीदार प्रमोद के अलावा अन्य ग्रामवासी मौजूद हैं।