(जमील खान, संवाददाता)
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब ग्रामीण खेतों में शौच के लिए गये तो देखा एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटक रहा है तो घटना की सूचना गांव में दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नहरोसा निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र हरपाल का गुरुवार को सुबह खेत में खड़े आम के पेड़ पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि गांव के सोनेलाल के खेत मेें आम के पेड़ पर फांसी पर शव लटका मिला। वह लघुशंका कहने की बात कहकर घर से निकला था। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं इस घटना से मां फूल कुमारी, पत्नी नैना, भाई बॉबी, अरुण, दीपांशु आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।