Headlines

संधिग्त परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला…..


–फोरेंसिक टीम व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

कमालगंज समृद्धि न्यूज। भोजपुर के मजरा संतोषपुर निवासी मिनिस्टर उम्र गरीब 30 बर्ष ने दोपहर बाद पूर्व प्रधान अंसार खां के आम के बाग में मफलर से आम के पेंड़़ पर लटकर फांसी के फंदे पर लटक गया कर आत्महत्या कर ली मृतक की पत्नी मिथलेश का रो रो कर बुरा हाल मृतक के दो पुत्र दो पुत्र चार बच्चे पुत्र रोहित 5 बर्ष ,मोहित 8, पुत्री उपासना 10 बर्ष ,आरजू उम्र 3 बर्ष और चार भाईयो में सबसे छोटा भाई मिनिस्टर और एक वहन ग्रामीण जानवरों को चाराने के लिए जव बागों की ओर गये तो देखा परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना प्रभारी अमरपाल सिंह को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी अमरपाल सिंह पहुंचे कुछ देर बाद सिटी क्षेत्रधिकारी प्रदीप सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस परिवार बाले हत्या का आरोप लगा रहा है थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया की शव का पोस्टमार्टम करवाया है । मौत का कराण पता लग जायेगा। उसके उचित कार्यवाही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *