Headlines

पुलिस चौकी के पीछे अधेड़ की हत्या, महिला घायल.

दूसरी घटना कादरीगेट चौकी से कुछ दूरी पर पड़ा मिला युवक का शव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
डीआईजी शहर में है और अलग-अलग घटना में दो लोगों की हत्या हो गई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पहली घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र चौकी के 10 कम की दूरी पर भांजी की सहेली को व उसके प्रेमी को घर पर रोकना परिजनों को महंगा पड़ गया। आधी रात प्रेमी ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर बचाने आया भाई की चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे लोहिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का उपचार शुरु कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी घटना थाना कादरीगेट की कुछ दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक कानपुर के घाटमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

लोहिया में भर्ती घायल ज्योति शर्मा

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर रेलवे क्रासिंग के निकट ज्योति शर्मा पत्नी स्वर्गीय दीपक शर्मा रहतीं है। उनके साथ में उनकी 22 वर्षीय पुत्री मानसी व 26 वर्षीय पुत्र विशाल भी रहता है। ज्योती का अविवाहित 50 वर्षीय भाई पप्पू पुत्र रामसेवक भी रहता है। उसने घर में कपड़े और परचून की दुकान खोल रखी है। बीती रात ज्योति की पुत्री मानसी की दोस्त नूर निवासी कासिम बाग अपने प्रेमी के साथ पंहुची और रात में घर में रुकने का अनुरोध किया। जिस पर ज्योति ने अनुमति दे दी। ज्योति ने अपने भाई पप्पू से कई बार गुटखा मांगा, जब वह ज्योति को गुटखा देने जा रहा था। उसके घर में रुके युवक ने ज्योति के गले में मफलर से गला कसकर मारने का प्रयास किया। बहन की आवाज सुनकर पप्पू जब पहुंचा तो आरोपी युवक ने चाकू से ज्योति के गले पर हमला कर दिया। बचाने आये भाई पप्पू को भी चाकू से हमला कर मरणावस्था में छोडक़र भाग गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग गये और सूचना पर पुलिस को दी गई। घायलों को किसी तरह लोहिया पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। महिला का उपचार शुरु कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका व आरोपी के पिता को हिरासत मेें ले लिया है। वहीं दूसरी घटना थाना कादरीगेट की कुछ दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक कानपुर के घाटमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *