बल्लभगढ़ बल्ब फैक्टरी में करता था काम, चार माह पूर्व मकान बनवाने के लिए आया था घर
मौके पर एसपी ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मकान के पीछे खेत में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला निजाम निवासी सुनील कुमार शाक्य का पुत्र विपिन कुमार उर्फ अनिकेत की शुक्रवार सायं काल मकान के पीछे स्थित खेत में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक के ताऊ डिप्टी शाक्य का खेत के आगे मकान बना हुआ है। उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर मृतक का छोटा भाई ऋषि छात्रों को ट्यूशन पढ़ा रहा था। जिस समय गोली चली छात्रों ने समझा कि शायद किसी बाइक का टायर फट गया। आवाज होने पर बाहर निकलकर देखा तो किसी बाइक का टायर फटा नहीं दिखायी दिया तो मकान के पीछे खेत में देखा तो विपिन कुमार मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर में गोली ल गी थी। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिस समय घटना घटित हुई उस समय मृतक का भाई ऋषि बच्चों को पढ़ाने की बजाय वह मैच खेलने गया था। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष जेपी शर्मा व मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र विपिन हरियाणा बल्लभगढ़ में बल्ब फैक्टरी में नौकरी करता था। तीन-चार माह पूर्व वह मकान बनवाने के लिए घर आया था। घटना जिस खेत में घटित हुई उसके आगे ताऊ का मकान है और पास में ही मृतक का भी खेत लगा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से हत्या के कारणों का उजागर नहीं किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों की ओर से जब तहरीर दी जायेगी। उन बिन्दुओं पर भी पुलिस जांच करेंगी।