नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव सिरमौर बांगर निवासी नसरुद्दीन पुत्र नवाब अली ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 23 फरवरी की शाम उनकी पत्नी अपने घर के दरवाजे पर आग जला रही थी और भैंसों को चारा डाल रही थी, तभी गांव का युवक अपने अज्ञात साथियों के साथ आया और पत्नी से आग तापने की बात कहकर बैठ गया। पीडि़त के बताए अनुसार उनकी पत्नी भैंस का दूध निकालनेे लगी तभी आरोपी युवक दरवाजे पर खड़ी साइकिल तथा उसमें तांगा थैला चुरा ले गए। जब पीडि़त ने काफी खोजबीन की, तो पता चला कि गांव का ही टिंकू पुत्र रतिराम जाटव अपने साथियों के साथ साइकिल चुराकर चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी पीडि़त की साइकिल नहीं मिली, तो पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को गांव के ही आरोपी टिंकू पुत्र रतिराम जाटव तथा उनके अज्ञात साथियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।