फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार कादरीगेट थाना क्षेत्र के चॉदपुर निवासी युवक डब्लू पुत्र गिरीश चंद्र उम्र 32 वर्ष ने किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे मामा सोनपाल ने गंभीर हालत में युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को गंभीर हालत में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।