नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खेतों में शौच करने गई युवती को गांव के ही आरोपी युवक ने बुरी नीयत से दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने परिजनों के साथ जाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव राजारमपुर मेई निवासी पीडि़त महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन उनकी 16 वर्षीय पुत्री खेतों में शौच करने गयी थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही आरोपी जुबेर पुत्र कप्तान खां ने उसकी पुत्री को दबोच लिया और उसके साथ अश्लीलता करने लगा। जब उसकी पुत्री चीखी चिल्लाई, तो आरोपी युवक ने अपनी गोट से तमंचा निकालकर उसको जानमाल की धमकी दी, लेकिन तब तक गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े, तभी आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गया। पीडि़ता की मां ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।