फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुखबिर की सूचना पर रेलवे की तत्काल टिकट की दलाली करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक रामसूरत यादव, आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक देवेंद्र सिंह राघव, महिला आरक्षक कृष्णावती के साथ रेलवे आरक्षण केंद्र फर्रुखाबाद पर एक व्यक्ति को एक तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र भूरेलाल निवासी सिंधी कॉलोनी सरदार खान मोहल्ला फर्रुखाबाद बताया। आरोपी रेलवे आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट बनाकर अधिक कीमत पर यात्रियों को बेचता था। पुलिस ने धारा १४३ के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।