*घायल ने गांव के लोगों पर पुरानी रंजिश में गोली मारने का लगाया आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शौच करने गए युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल युवक ने गांव के लोगों पर पुरानी रंजिश में गोली मारने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर बांगर निवासी देवेंद्र उर्फ बबलू पुत्र गंगाराम गंगाराम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम लगभग 8:15 पर खेतों की तरफ गांव सिरमौरा के सामने शौच करने गया था, तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के रामवीर पुत्र सूबेदार, हरिशंकर पुत्र परशुराम व उसके पांच अज्ञात पर गोली मारने का आरोप लगाया। पुलिस घायलावस्था में युवक को सीएचसी लेकर आयी। जहां से चिकित्सक के न होने पर फार्मासिस्ट ने उपचार किया।