कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जनपद कासगंज के थाना गंजडुण्वारा क्षेत्र के मोहल्ला बरा निवासी २५ वर्षीय धीरज यादव पुत्र त्रिमल यादव बचपन से अपने मामा संदीप पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी मिलकिया थाना कायमगंज के यहां रहता था। बीती दिन गुरुवार को धीरज बाइक द्वारा अपने घर गगंजडुण्वारा गया था। शाम को घर से वापस लौटते समय खान पेट्रोल पम्प के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 विपिन कुमार ने कुमार ने प्रारंभिक जांच के बाद धीरज को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी पर मां सुर्ती, भाई सरवन सहित अन्य परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच गये और दहाड़े मारकर रोने लगे।