कानपुर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के एक नेता का भतीजा-बिहार निवासी अपनी प्रेमिका के साथ अचानक गायब हो गया. इस पर बिहार के नेता ने कानपुर के सपा नेता को धमकी दी है. सपा नेता ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बिहार के नेता ने धमकी देते हुए यूपी के सपा नेता से कहा- “मेरी भतीजी को लेकर तुम्हारा भतीजा भागा है. मैं अपनी भतीजी को काटने को तैयार हूं. क्या तुम भी अपने भतीजे को काटोगे? मैं अपनी भतीजी को रेत-रेत करके काटूंगा. कोई मुझे रोक नहीं सकता. मेरा छोटा भाई बिहार में विधायक है.” दरअसल, कानपुर के रहने वाले सपा नेता वरुण मिश्रा का भतीजा पुणे में नौकरी करता है. भतीजे का बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी.कानपुर स्थित घर में फोन कॉल पर भतीजे ने बताया, बिहार की रहने वाली लड़की से मेरा लव अफेयर चल रहा है. वह मुझ पर शादी करने का दबाव बना रही है. मैंने उसको समझाया था कि पहले घरवालों से बात कर लो, लेकिन मान नहीं रही.इसी दौरान अचानक बीती 12 जनवरी को भतीजे का कॉल आया और बोला कि मैं कानपुर आ रहा हूं. लेकिन तब से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया,सपा नेता वरुण मिश्रा ने शिकायती आवेदन में कहा, “15 जनवरी को मेरे पास बिहार से किसी आनंद राज का फोन आया. उसने कहा कि मेरी भतीजी को तुम्हारा भतीजा लेकर चला गया है. मैं इसको काट डालूंगा? क्या तुम भी अपने भतीजे को काटोगे? में भतीजी को काटूंगा. कोई मुझे रोक नहीं सकता. मैं उसको रेत रेत के कटूंगा. एक-एक अंग कटूंगा. विधायक मेरा छोटा भाई है.”
बिहार में रोजाना 11 ऑनर किलिंग होती हैं’
सपा नेता ने शिकायती पत्र में बताया कि आनंद राज ने फोन पर कहा कि ”बिहार के नेता आनंद राज ने आगे कहा कि बिहार में रोजाना 11 ऑनर किलिंग होती हैं, यह 12वीं होगी।” इस धमकी से घबराकर कानपुर के सपा नेता नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, मैं अपने भतीजे को लेकर ही परेशान हूं कि वह कहां चला गया है? इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।