नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
रविवार को सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार अपने हमराहों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम इंद्रेश कुमार उर्फ पप्पू निवासी नगला दमू बताया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।