नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक अपने ही गांव के नजदीक बाग में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने थाने में रिश्तेदारों द्वारा प्रताडि़त कर फांसी के लिए बाध्य करने के मामले में थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर कामराज निवासी विकास पुत्र कृपाल सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया बीती रात उनके भाई मनोज ने अपने ही बाग में जाकर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह पीडि़त शौचक्रिया के लिए अपने खेतों में गया, तो उसने अपने भाई को फांसी के फंदे पर लटका देखा। जिससे पीडि़त के हाथ पैर फूल गए तथा घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीडि़त ने सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर हलका इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पीडि़त के भाई अपनी तहरीर में दर्शाया के बीते दिनों उसके ही रिश्तेदारों ने मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में उनके तथा उनके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी पैरवी मृतक मनोज कुमार कर रहा था, तो उक्त आरोपीगणों द्वारा मृतक को जानमाल तथा झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दी गयी थी। आरोपी अपनी पुत्री के साथ उसके आर्मी में लगे भाई के साथ शादी करने का दबाव बना रहे थे। जिससे वह मानसिक रुप से काफी परेशान था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़त को कार्रवाई करने की बात कही।