शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी लालाराम दिवाकर का 23 वर्षीय पुत्र सचिन रविवार शाम 5 बजे अपने दोस्तों के साथ बाढ़ का पुलिया में भरे पानी में स्नान करने गया था। स्नान करते समय सचिन गहरे पानी में चला गया। बचने के लिए उसने शोर मचाया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना परिजनों को दी गई। चीखपुकार करते हुए परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मदद से युवक को अचेतावस्था में सचिन को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने लोहिया के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। परिजन उहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक तीन भाई था। बड़ा भाई कुलदीप व छोटा भाई रोहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष शमशाबाद ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।