फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइकों की भिडंत से बाइक सवार युवक की कुलचकर मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के ग्राम तुर्कीपुर निवासी 20 वर्षीय सुफियान पुत्र शमशाद गाँव में ही मिठाई की दुकान चलाता था। शनिवार को वह छिबरामऊ के मोहल्ला बिरतिया निवासी अपनी ननिहाल में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। जहाँ से सोमवार को सुभियान बाइक से लौट रहा था। थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिय़ा ढिलावल रेलवे अंडर पास के निकट सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिडं़त हो गयी। जिससे वह पास से निकल रहे डम्पर से कुचल गया गया। बाइक सवार मौके पर बाइक छोडक़र भाग गया। सूचना पर मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित गंगवार, बघार चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया। तब कहीं परिजन सडक़ से शव उठाने को राजी हुए। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। मृतक की मां साधना बेगम की मौत पूर्व में हो चुकी है।