कायमगंज/कम्पिल , समृद्धि न्यूज। सर्दी होने के कारण नगर पंचायत गेस्ट हाउस के बाहर धूप बैठे युवक पर कम्पिल नगर पंचायत की गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र नगर के मोहल्ला मांझ गाँव पूर्व निवासी 34 वर्षीय अहमद नवी पुत्र इस्लाम नवी रविवार को सर्दी होने के कारण नगर पंचायत गेस्ट हाउस के बाहर बैठकर धूप ले रहा था, तभी पीछे से आ रही नगर पंचायत की इस्काई लिफ्ट गाडी उसके ऊपर चढ गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद भाजपा नेता महेश राजपूत की एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ डाक्टर अमित कुमार ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रेशमा, बेटी निगत, नुजत, अलिया व भाई अब्दुल नवी, बन्टी, शानू तथा मां सज्जो आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक शादी समारोह में बैन्ड बजाने का काम करता था।