कोल्हू मशीन में फंसकर युवक की मौत

उन्नाव , समृद्धि न्यूज। औरास थाना क्षेत्र के ग्राम भावा खेड़ा में 17 वर्षीय सचिन की कोल्हू मशीन में फंसकर मौत हो गई। युवक शनिवार शाम को सरसों का तेल पेराने के लिए कोल्हू पर गया था, जहाँ कोल्हू से खली निकालते समय वह बुरी तरह से फंस गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कार्यवाही व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे सर्विस लेन पर जाम लगा दिया जिसपर एस डी एम,सीओ बांगरमऊ व पुलिस फोर्स ने परिजनों को शांत कराकर हर सम्भव मदद व कार्यवाही का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। कोल्हू से खली निकालते समय हादसा भावा खेड़ा के मैनी गांव निवासी रामआसरे का 17 वर्षीय बेटा सचिन शाम को कोल्हू पर गया था। जब वह कोल्हू से खली निकाल रहा था, तभी उसका हाथ मशीन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया मृतक के परिजनों ने इस घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे सर्विस लेन पर जाम लगा दिया। वे घटना की न्यायसंगत कार्यवाही और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। जाम की स्थिति करीब दो घंटे तक बनी रही, जिससे प्रशासन की ओर से हस्तक्षेप किया गया। कोल्हू संचालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया घटना की सूचना मिलने के बाद हसनगंज एसडीएम रामदेव निषाद और बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद और कोल्हू संचालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाम खोल दिया गया। मृतक सचिन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और उसकी आकस्मिक मौत से उसके परिजन गहरे सदमे में हैं। मृतक के पिता रामआसरे की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *