दोस्तों के साथ सुबह दौड़ लगाने के लिए निकला था
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। दोस्तों के साथ दौड़ लगाने निकला युवक गंगा स्नान करने पांचाल घाट पहुंच गया। जहां उसकी डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गाया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया और शव लेकर घर चले गये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र शिवाजी नगर निवासी शंभू दयाल का 18 वर्षीय पुत्र प्रशांत राठौड़ ऊर्फ मोनू सुबह घर से लगभग 5 बजे दौड़ लगाने गया था। प्रशांत के साथ कस्बे के दोस्त अनुभव पुत्र सोनू चौसरिया व राहुल पुत्र अवधेश शर्मा के साथ नीव करोरी स्टेशन से लगभग 6 बजे कलिंदरी ट्रेन से फर्रुखाबाद गंगा नहाने चले गए। गंगा नहाते समय अनुभव ने देखा कि प्रशांत नहीं दिख रहा है। जिसकी सूचना अनुभव ने अपने चाचा को लगभग 9 बजे फोन किया कि हम लोग गंगा नहाने आए थे प्रशांत नहीं मिल रहा है। उसके बाद अनुभव के परिजन ने शम्भु दयाल को सूचना दी कि तुम्हारा पुत्र प्रशांत गंगा में डूब गया है। आनन फानन में परिजन पांचाल घाट गंगा तट पर पहुंचे। परिजनों ने गोताखोरों की मदद से दो घंटे के बाद प्रशांत को बाहर निकाला। परिजन प्रशांत को लोहिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन जैसे ही शव लेकर घर पहुंचे, तभी परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक चार भाई बहन में सबसे छोटा था। मां मुन्नी देवी, पिता शंभू दयाल, भाई विवेक उर्फ मोनू, बहन शिल्पी, गोल्डी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया।