कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी मिलकिया निवासी 48 वर्षीय हाकिम जाटव पुत्र श्रीकृष्ण जाटव बीते दिन जानवरों के लिए घास लेने गया था। वापस घर न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर मेहित यादव की नर्सरी में बिजली का तार टूटकर नीचे पड़ा था। जिसकी चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की। वहीं ग्रामीणो की चर्चा के अनुसार मृतक रोज की भति बीते दिन कल मवेशियों के लिए खेत से घास लेने गया था। चोरी की कटिया द्वारा बिजली जला रहे विद्युत पोल से तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट मे आकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।