लखनऊ में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. युवक के घर वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम मोहित पांडेय (32) है. शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को लड़ाई-झगड़े के मामले में हिरासत में लिया था. शनिवार सुबह चिनहट कोतवाली में मोहित की तबीयत बिगड़ी गई. उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार रात दो सगे भाइयों को झगड़े के आरोप में घर से उठाया था। शनिवार की सुबह कोतवाली में एक की हालत बिगड़ गई। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।