युवा सदैव परिवर्तन का वाहक रहा है: परविंदर सिंह

बहराइच समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाराज सिंह इंटर कॉलेज से घंटाघर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे। शोभा यात्रा के समापन पर घंटाघर परिसर में सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह, प्रांत प्रवासी अक्षय प्रताप सिंह, प्रांत खेल गतिविधि प्रमुख पंकज सिंह, प्रांत सह मंत्री आदर्श शुक्ला, स्वागत समिति अध्यक्ष मेजर डा एस पी सिंह कार्यक्रम संयोजक अभय तिवारी नगर मंत्री मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि सरदार परमिंदर सिंह न ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सदैव परिवर्तन का वाहक रहा है और विश्व में भारत युवाओं की सहभागिता सबसे अधिक है इसलिए भारत को परम वैभव तक ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं की सबसे ज्यादा है। आज जब हम विश्व पटल पर भारत की स्थिति देखते हैं कहीं ना कहीं भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चुका है चाहे वह G-20 के अध्यक्षता हो कोरोना काल में पूरे विश्व को वैक्सीन भारत में उपलब्ध कराएं क्योंकि भारत का यह मूल मंत्र प्रत्येक नागरिक के अंदर आत्म सार है। सेवा परमो धर्मा आज भारतवासी वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिनः के मूल मंत्र को लेकर प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु बन बनने जा रहा है। और भारत को विश्व गुरु बनाना यह भारत की मजबूरी नहीं बल्कि विश्व की आवश्यकता है। प्रांत प्रवासी अक्षय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा किऋषियों की पवित्र भूमि ब्रह्मार्च में आयोजित यह विद्यार्थी गर्जना कार्यक्रम युवा तरुणाई को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने का यज्ञ है। अभाविप सदैव युवाओं को रचनात्मक एवं सृजनात्मक दिशा देने के लिए प्रयत्नशील रही है। अभाविप के प्रांत सह मंत्री वा जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस जिले सम्मेलन में जिले में शैक्षिक वा स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर दो प्रस्ताव पारित किए हैं कार्यक्रम का संचालन पूर्व तहसील संयोजक शैलेश तिवारी ने किया जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अंकुल राठौर, जिला प्रमुख डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी विभाग सह संयोजक अमित गोंड, सार्थक टंडन आशुतोष मिश्रा, चंचल मिश्रा, आयुष श्रीवास्तव, नित्या पाठक, शिवांश मिश्रा , गौरव गुप्ता राज श्रीवास्तव, कुलदीप सोनी, रणवीर, रविकांत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *