समृद्धि न्यूज़ मेरापुर। कार की टक्कर से घायल हुए कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी मोपेड सवार मौलवी वली मोहम्मद 40 वर्षीय पुत्र शेख मोहम्मद की उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार दोपहर को मौलवी वली मोहम्मद मोपेड़ पर सवार होकर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ाने जा रहे थे कि तभी अचरा-अलीगंज मार्ग नगला खोटा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोपेड में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वली मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वली मोहम्मद को सीएचसी नवाबगंज में उपचार हेतु ले जाया गया। घटना की सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर घायल वली मोहम्मद को लोहिया के लिए रेफर कर दिया। स्वजन लोहिया ना ले जाकर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान वली मोहम्मद की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।वहां से स्वजन वली मोहम्मद के शव को घर ले गए।
शनिवार सुबह घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई युसुफ अली ने कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध मेरापुर पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने गांव कुबेरपुर पहुंच कर वली मोहम्मद के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद से मृतक की माता शाकरा बेगम आदि स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
