कमालगंज, समृद्धि न्यूज। आमने-सामने बाइक भिड़ंत युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर निवासी उषा देवी पत्नी कमलेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 16 जून को मैं अपने पति कमलेश कुमार के साथ बाइक संख्या यूपी 76एन/9731 दवा लेने जा रही थी। रास्ते में अलाउद्दीनपुर के सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार संख्या यूपी 76बी/6232 ने तेजी एवं लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे मेरा पति घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर बैठे तीन युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।