फर्रुखाबाद में बड़े उद्योग लगवाने व युवाओं के लिए रोजगार के आयाम स्थापित कराने की मांग
लोकसभा सीट के लिए किया आवेदन
दिल्ली/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर युवा नेता विकास राजपूत ने फर्रुखाबाद में बड़े स्तर के उद्योग लगवाने व युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कराये जाने की मांग की और साथ ही फर्रुखाबाद संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए अपना आवेदन भी सौंपा है।
तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु से सांसद है। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी कर रहे समाजसेवी विकास राजपूत ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की एवं आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपना आवेदन भी तेजस्वी सूर्या को सौंपा। विकास राजपूत ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फर्रुखाबाद जनपद की समस्याओं के बारे में अवगत कराया है एवं जिले में युवाओं की रोजगार से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए रोजगार के आयाम स्थापित कराने व बड़े स्तर के उद्योग स्थापित कराने की मांग की। विकास राजपूत ने मुख्य रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की कि फर्रुखाबाद में आलू आधारित उद्योग अगर लग जाता है तो इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। फर्रुखाबाद में सर्वाधिक आलू की पैदावार होने से काश्तकारों को उनकी लागत के अनुसार उन्हें वाजिब मूल्य प्राप्त नहीं हो पाता, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विकास राजपूत को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं पर वह अवश्य विचार करेंगे।