फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने एवं लोगों को अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए जिला गंगा समिति के तत्वाधान में टीम का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद के लगभग 50 युवाओं की टीम बनाई गई जो की सक्रिय भूमिका निभाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका बनाएंगे। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि यह सभी युवा साथी कम प्रतिशत वाले स्थान पर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। यह सभी युवा ऐसे लोगों का चिन्हित रहे हैं जिन लोगों ने कई वर्षों से वोट नहीं डाला है। यह सभी उन लोगों को वोट डलवाने का कार्य करेंगे। वोट के महत्व को बताते हुए अनिवार्य रूप से वोट डलवाने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे है। सभी लोग वोट के महत्व को समझे एवं वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वाह्न करें। इसके अतिरिक्त मतदान के दिन विकलांग लोगों को वोट डलवाने में भी सहायता करेंगे। सभी युवा साथियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर वोट दें एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें। विकलांग लोगों को वोट देने मे कोई भी समस्या ना हो इसके लिए सभी युवा साथी उनकी सहायता करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रंजन गौतम ने भी सभी युवाओं को उचित दिशा निर्देश देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक के रूप में विभिन्न ब्लाकों से लोगों से आए युवा उपस्थित रहे।