भाई ने घटना की तहरीर पुलिस को दी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। हरियाणा से घर वापस आ रहा युवक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव सितबनपुर पिथु निवासी उस्मान खान ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसका भाई सोहराब खान जो कि हरियाणा प्रांत के बल्लभगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है। वह बीते दिन वहां से घर के लिए बैठा था। जिससे फोन द्वारा मथुरा तक बात होती रही। उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह घर पर नहीं आया। जिसकी काफी खोजबीन की गई, उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने घटनास्थल नवाबगंज क्षेत्र का ना होने की बात कहकर जहां से गायब हुआ है वहां जाने की बात कही, लेकिन पुलिस का कहना है कि गायब हुए युवक की खोजबीन की जायेगी।