Headlines

अग्निवीर भर्ती में युवाओं ने दिखाया दमखम, 322 ने पास की दौड़

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान फतेहगढ़ के तीन स्कूल अग्निवीरों के रुकने के लिए चिंहित किये गये।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूसरे दिन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरु की गयी। बताते चलें कि अग्निवीरों की भर्ती सैनिक भर्ती बोर्ड बरेली की तरफ से आयोजित की जा रही है। स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में युवाओं के डॉक्यूमेंट चेक चेक किए गए। इसके बाद युवाओं को राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिअप्पा ग्राउंड पर भेज दिया दिया गया। जहां युवाओं ने रनिंग ट्रैक पर दौड़ लगाकर अपना दम कम दिखाया। फतेहगढ़ के अधिग्रहित किये गए तीन स्कूलों में अग्निवीर भर्ती देखने आए युवाओं के रुकने की व्यवस्था की गई है। जहां सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। इस दौरान सिविल पुलिस भी जगह-जगह तैनात की गयी। जिससे युवा कोई उपद्रव न कर सकें। बताते चलें कि ८८६ युवाओं को कॉल लेटर भेजे गये थे। जिसमें 638 उपस्थित रहे। जिसमें से 322 युवा ही दौड़ निकाल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *