कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गेहूं की फसल देखने गया युवक गंगा के गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश करायी, लेकिन करीब 8 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। परिजन व ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गंधिया निवासी जयपाल राजपूत उम्र 35 वर्षीय पुत्र बेनीराम राजपूत बीते दिन सुबह करीब 8 बजे अपने गेहूं के खेत पर गंगा पार करके गया था। वापस लौटते समय वह गंगा तैरकर आ रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद पत्नी व भाई समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार कायमगंज सृजन कुमार व कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य मौके पर पहुंचे और ढाईघाट से गोताखोरों को बुलाया गया। करीब 8 घण्टे से गोताखोर गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटे हैं, लेकिन कोई पता नहीं चला है। पत्नी फूला देवी समेंत बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था।