पार्षद दल के नेता बनाए गए विशाल पाल टिंकू
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक शनिवार को समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया।बैठक मे पार्षद दल के नेता विशाल पाल टिंकू बनाए गए,अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट आलोक खरे व बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष शिवशंकर शिव व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय का सभी नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते महानगर अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में बूथ प्रभारी से मिल कर जिनका वोट नहीं बना है उनका वोट बढ़ाने का काम करेंगे क्योंकि आने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी का वोट मजबूत हो और आने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि वार्डों में पार्षदों कीअहम जिम्मेदारी होती है इसलिए सभी पार्षद अपने अपने वार्डों में क्षेत्र की जनता से मिलकर वोट बढ़ाने का काम करें।उन्होंने सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से बूथ पर वोट बढ़ाने का आह्वाहन किया।महासचिव श्री मीसम ने कहा कि सभी पार्षद जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारी के साथ अपने अपने वार्डों में जनता की मूलभूत समस्याओं की जानकारी लेकर नगर निगम में उसका निवारण करें।उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने कहा कि वोट बढ़ाने में बूथ अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी होती है।हमें वार्ड में घर घर जा कर वोट बढ़ाने का काम करना होगा।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्री चंद यादव,उपाध्यक्ष संजय सिंह, रियाज अहमद,सूरज वर्मा नागेश्वर नाथकोरी,जिला उपाध्यक्ष आरोनी पासवान सचिव जसवीर सिंह शेट्टी,शक्ति जायसवाल, विजय यादव जगन्नाथ यादव,पूर्व मंत्री अमृत राजपाल,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल महासचिव फहीमदा कुरैशी जिला सचिव अंसार अहमद,वीरेंद्र गौतम,पार्षद राम भवन यादव,विशाल पाल टिंकू, धर्मवीर,अखिलेश पांडेय,वकार अहमद,अर्जुन यादव सोमू कृष्णगोपाल यादव,राशिद सलीम,वसी हैदर गुड्डू,लुल्लुर यादव राम अजोर यादव,मुकेश, एडवोकेट सावेद जाफरी, एडवोकेट आलोक खरे,छात्र सभा महानगर अध्यक्ष शिवांशु तिवारी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रोहित यादव भल्लू,मंजीत यादव,अजय यादव जितेंद्र प्रजापति, विद्याभूषण पासी,ऋतुराज सिंह, बृजलाल पासी,ध्रुव गुप्ता,अमन सागर,सूर्यभान यादव,अजय मिश्रा,रोहित यादव सुरेंद्र यादव, सादाब मिर्जा इश्तियाक खान आदि लोग मौजूद रहे।